महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन 

137
धमतरी | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं प्रोफेसर निरंजन कुमार कार्यक्रम अधिकारी व प्रोफेसर आकांक्षा मरकाम कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ग्रन्थालय परिसर के सामने विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम महाविद्यालय पहुंची। उक्त शिविर का उद्देश्य बदलते मौसम के चलते महाविद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है एवं मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रहना है। महाविद्यालय से करीब 70 विद्यार्थी एवं 15 प्राध्यापकों के साथ ही अशैक्षणिक स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। इस मौके पर प्रो खेदू भारती, प्रो अमर साहू, एनएसएस स्वयंसेवक अपर्णा शर्मा, लीना गजेंद्र, संकेत कुमार साहू, विवेक साहू, अनिता मेश्राम, राहुल साहू, भेनू, खुशबू एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं प्रोफेसर निरंजन कुमार कार्यक्रम अधिकारी व प्रोफेसर आकांक्षा मरकाम कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शनिवार को होने वाली विशेष नियमित गतिविधि का आयोजन हुआ। इस गतिविधि के तहत् महाविद्यालय परिसर के अलावा जोधापुर वार्ड में वृहत् स्वच्छता अभियान चलाया गया। नियमित गतिविधि के रूप में जोधपुर वार्ड के सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार, हमर क्लिनिक जोधपुर आदि के समक्ष सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर परिसर एवं नालियों की सफाई की गई। महाविद्यालय के खेल मैदान में उगे कांटेदार पौधों और खरपतवारों की सफाई के साथ ही डिस्पोजल, पॉलीथिन जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किए गए। इसके उपरांत प्रो निरंजन कुमार प्रभारी इको क्लब के निर्देशन में इको क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न नारों के माध्यम से नगरवासियों को प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया। उक्त गतिविधि में कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुमार इकाई एक, प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई दो, वनस्पति शास्त्र से प्रो आकांक्षा कश्यप, एनएसएस वरिष्ठ स्वयंसेवक लीना गजेंद्र, खोमेश्वरी साहू, संकेत कुमार साहू, विभा, राहुल, ओम, कुलदीप, प्रहलाद, रामानंद, ज्ञानेश्वर, अभिलाषा, वीणा, ललिता, योगिता, अंजली एवं इकाई क्रमांक एक व दो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।