महापौर रामू रोहरा हुए शामिल, शहीद परिवार का किया गरिमामय सम्मान

6

छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत शहीद सिपाही मनीष कुमार नेताम स्मारक का भव्य अनावरण

धमतरी । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला धमतरी के तत्वावधान में ग्राम खरेगा (खेल मैदान) में छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत, अमर शहीद सिपाही मनीष कुमार नेताम की स्मृति में निर्मित स्मारक का भव्य एवं गरिमामय अनावरण समारोह श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर माननीय श्री रामू रोहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान शहीद सिपाही मनीष कुमार नेताम के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमुदाय ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के बलिदान को नमन किया। स्मारक अनावरण पश्चात महापौर रामू रोहरा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि शहीद सिपाही मनीष कुमार नेताम केवल एक नाम नहीं, बल्कि भारत माता की आन, बान और शान के अमर प्रतीक हैं। उनका सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा, स्वाभिमान और अखंडता की नींव है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति केवल अतीत नहीं होती, बल्कि वह वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए राष्ट्रभक्ति की जीवंत प्रेरणा होती है। देश और समाज सदैव शहीद परिवारों का ऋणी रहेगा और उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। महापौर ने आगे कहा कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को त्याग, शौर्य और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा तथा युवाओं के हृदय में देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करेगा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व सैनिक, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में देशभक्ति, गौरव और श्रद्धा का भाव व्याप्त रहा।