महापौर रामू रोहरा ने लिया SIR पुनरीक्षण कार्यों का जायजा, समय पर व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने दिए निर्देश

4

धमतरी । नगर निगम क्षेत्र में जारी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान का मंगलवार को महापौर रामू रोहरा ने मराठापारा वार्ड स्थित शाला क्रमांक-3 में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा मितानिन दीदीयों से कार्य की वर्तमान प्रगति,फॉर्म अपडेट की स्थिति एवं ऑनलाईन एंट्री की जानकारी ली। महापौर ने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम विलोपन), फॉर्म-8 (सुधार) सहित सभी प्रविष्टियों को शत-प्रतिशत सटीकता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने कहा कि प्रत्येक आवेदन की ऑनलाइन एंट्री त्रुटिरहित और समयबद्ध ढंग से हो, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर रोहरा ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण आधारशिला है, इसलिए इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का ईमानदारी और गंभीरता से पालन करें।” उन्होंने भरोसा जताया कि टीमवर्क और समर्पण के साथ यह कार्य निर्धारित समय में पूर्ण होगा। महापौर रामू रोहरा ने उपस्थित नागरिकों से भी बातचीत की, उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने तथा अपील की कि सभी मतदाता जल्द से जल्द आवश्यक फॉर्म जमा कर मतदान सूची को अद्यतन करने में सहयोग करें।