महापौर रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में ‘कमल कप 2025’ का भव्य शुभारंभ

6

महापौर रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में ‘कमल कप 2025’ का भव्य शुभारंभ
पहले ही मुकाबले में मॉडल इंग्लिश स्कूल ने 68 रनों की शानदार जीत दर्ज की

धमतरी। युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और स्कूल स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कमल कप 2025 अंडर-19 इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज धूमधाम से शुभारंभ हुआ। धमतरी नगर के महापौर श्री रामू रोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में महापौर ने पारंपरिक रूप से चिट सिस्टम के माध्यम से 16 भाग ले रही टीमों का फिक्स्चर बाउल से निकालकर घोषित किया। उद्घाटन समारोह में छात्रों, अभिभावकों, खेलप्रेमियों और गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।