
धमतरी | महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार,सभापति अनुराग मसीह द्वारा नहर नाका चौक स्थित मुक्तिधाम(शांति घाट)पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैनात कर्मचारी से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली यहां पीने के पानी,लकड़ी,कंडे और भी सामग्री की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
मुक्ति धाम के समीप तालाब को सफाई करने के दिए निर्देश गौरतलब है की मुक्तिधाम के समीप स्थित तालाब को तर्पण के लिए उपयोग किया जाता था लेकिन तालाब में जल कुंभी व गंदगी हो जाने के कारण उपयोग नही किया जा रहा जिसको संज्ञान में लेते हुए महापौर विजय देवांगन ने पुन: व्यवस्थित करते हुए पूर्ण रूप से साफ करने वा जीर्णोद्धार के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एसआर सिन्हा उपस्थित थे।