Home Latest महतारी वंदन, जन-धन,रेडी टू ईट योजना को पार्षद मोटवानी ने नारी सशक्तिकरण...

महतारी वंदन, जन-धन,रेडी टू ईट योजना को पार्षद मोटवानी ने नारी सशक्तिकरण का बताया परिचायक

रेडी टू ईट महिला समूह को सक्षम बनाकर आर्थिक रूप से बनाएगी सशक्त-: विजय मोटवानी

मातृशक्तियो के आस्था व श्रद्धा का महापर्व तीजा से पूर्व महतारी वंदन की किस्त विष्णु सरकार का सार्थक कदम -:विजय मोटवानी

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति से जुड़ी हुई महिलाओं का आस्था एवं श्रद्धा का महापर्व तीजा से पूर्व महतारी वंदन योजना की राशि 2 सितंबर को उनके खाते में डाले जाने की निर्णय का स्वागत करते हुए पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि देश की आधी आबादी की चिंता केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा उनके शुभचिंतक तक एवं हित चिंतक के रूप में करती है | और इसी का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना जो महिलाओं के आत्मनिर्भरता का देश में न्यू का पत्थर साबित हुआ उसका 10 साल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसके कारण समाज की धारा में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है वहीं दूसरी ओर नवंबर दिसंबर के बाद राज्य की सरकार ने महतारी वंदन के माध्यम से राज्य में स्वावलंबी महिला शक्ति को चिंन्हाकित किया है श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि पिछली राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव की महिला समूह रेडी टू एट के माध्यम से आर्थिक संसाधन जुटती थी उसे बंद कर उनके पेट पर लात मारा गया था जिसे फिर से राज्य सरकार महिलाओं को समूह के माध्यम से सक्षम बनाकर सशक्त रूप देने के लिए फिर से यह कदम उठा रही है जो स्वागत योग्य है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version