मनकीबात धमतरी विधानसभा के ग्राम कुर्रा में ग्रामीण साथियों के साथ साक्षी बने पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा

103

मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है ।
‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है ।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी एवं वरिष्ठों का सम्मान किया गया

धमतरी | इस अवसर पर मुरारी यदु, राजू चंद्राकर, अमन राव, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, खम्मन साहू, परमेश्वर साहू, बुद्धदेव साहू, अजब सिंह, रिखम राव, प्रेम नारायण, प्रभु राम, तोरण लाल, ओम प्रकाश, नरोत्तम, सुकलाल, गया |

प्रसाद पाठक, भागवत साहू, जनक लाल, हिम्मतलाल, भीषम लाल, दुकालू राम, वीरेंद्र साहू, तिहारू राम, मधु साहू, हे राम, साहू मीना, बाई साहू, गोदावरीबाई, जाम भाई, निशा साहू, भुनेश्वर यादव, आसाराम, मानिक राम, हरी राम, धनुष पटेल, इंदल पटेल, होरीलाल, अखिलेश साहू, यशवंत साहू, लक्ष्मण सेन, भरत सेन, लक्ष्मण बांसकर, जनक बांसकर, लोकेश्वर सिन्हा, टिकेश्वर साहू, मान यादव, शाम भाई, अर्जुन साहू, विशेश्वर पटेल, मनोरथ साहू, कांशी राम साहू, यादव राम साहू, दिलीप ध्रुव एवं समस्त पदाधिकरी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।