धमतरी पहुंचे मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
धमतरी | मछुआ कल्याण बोर्ड छ.ग.शासन के अध्यक्ष एमआर निषाद के प्रथम धमतरी आगमन पर धीवर समाज धमतरी परगना एवं मत्स्य सहकारी समिति धमतरी द्वारा स्वागत किया गया । सेवकराम तारक, जिलाध्यक्ष, मछुआ कांग्रेस,धमतरी, हरिराम निषाद, जिलाध्यक्ष रायपुर, खेलन तारक, जिलाध्यक्ष गरियाबंद, नरेश निषाद, प्रदेश सचिव, लक्ष्मी पेंदरिया, महासचिव महिला प्रकोष्ठ, अमृता निषाद, जिलाध्यक्ष,कोरबा, संतोषी निषाद, महासचिव महिला प्रकोष्ठ, संतोष हिरवानी, जिलाध्यक्ष धमतरी, दीनदयाल धीवर, ब्लाक अध्यक्ष धमतरी का भी अभिनंदन किया गया । शिवओम नाग अध्यक्ष धमतरी परगना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें धमतरी के सभी तालाबों को गंगरेल बांध के पानी से भरने के लिए अंडरग्राउंड पाईप लाईन डालने, टिकरापारा के नया तालाब की सफाई करवाकर मछलीपालन एवं निस्तारी योग्य बनाने तथा मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा एवं सुविधाएं देने की मांग की गई । विशिष्ट अतिथि परमेश्वर फूटान ने कहा कि मछुआ कल्याण बोर्ड से मछुआ समुदाय को अधिक अपेक्षाएं हैं । मछुआरों को तालाब आबंटन में पंचायतों द्वारा अनेक रोड़े अटकाए जाते हैं, जिस पर लगाम लगाया जाना चाहिए । बांधों को मछुआ सहकारी समिति को ही दिया जाना चाहिए ।