चोरी की चार दोपहिया वाहन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार — मगरलोड पुलिस को बड़ी सफलता

56

चोरी की चार दोपहिया वाहन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार — मगरलोड पुलिस को बड़ी सफलता

धमतरी l जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मगरलोड थाना पुलिस ने चोरी की गई चार दोपहिया वाहनों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई स्कूटी व मोटरसाइकिल रखने की बात स्वीकार की गई।

घटना का विवरण:

थाना मगरलोड पुलिस स्टाफ जब गश्त पर ग्राम मेघा की ओर रवाना हुआ, तो अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो अलग-अलग स्कूटी पर चार संदिग्ध युवक बैठे पाए गए। एक स्कूटी सफेद रंग की हीरो डेस्टिनी थी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं था, जबकि दूसरी काला-मेहरून रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LN 6200) थी।

संदेह के आधार पर चारों युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की कुल चार दोपहिया वाहनों को अपने पास रखना स्वीकार किया। गवाहों की उपस्थिति में चारों वाहनों को बरामद किया गया।

जप्त वाहन विवरण:

  • हीरो डेस्टिनी स्कूटी – आरोपी मेघराज उर्फ मेघू से
  • स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल – आरोपी पोषण ध्रुव से
  • प्लेटिना मोटरसाइकिल – आरोपी पोखन निषाद से
  • काला-मेहरून रंग की एक्टिवा – आरोपी लक्ष्मण उर्फ लक्की से

चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 86/25 के तहत धारा 331(4), 305 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मेघराज उर्फ मेघू निषाद (20), ग्राम ठेकला
  2. पोखन निषाद (20), ग्राम मोहरेंगा
  3. लक्ष्मण उर्फ लक्की निर्मलकर (21), ग्राम आमाचानी
  4. पोषण ध्रुव (18), ग्राम मोहरेगा, चौकी करेली बड़ी

महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी:

थाना प्रभारी मगरलोड सहित प्रआर. दीनू मारकंडे, विरेंद्र चंद्राकर, आर. किशन सोनकर, कीर्तन सोनकर, प्रफुल्ल रात्रे, अश्वन साहू की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को दें।

“धमतरी पुलिस जन सेवा में सदैव तत्पर है।”