मकर संक्रांति पर संस्कृति और परंपरा का संगम: गुजराती समाज धमतरी ने हर्षोल्लास से मनाया पतंग उत्सव

30

धमतरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री गुजराती समाज, धमतरी द्वारा बुधवार 14 जनवरी 2026 को समाज भवन में पारंपरिक पतंग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री भरत भाई मोरारजी भाई भानुशाली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का संदेश देता है। गुजरात में मकर संक्रांति को विशेष रूप से पतंग उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो भाईचारे, उल्लास और सामूहिक आनंद का प्रतीक है।

“हमारी संस्कृति – हमारी धरोहर” की भावना को साकार करते हुए दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुए इस आयोजन में समाज भवन का परिसर रंग-बिरंगी पतंगों से सजी छतों और खुशियों से भरे चेहरों से गुलजार रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक रूप से तिल-गुड़, मुर्रा लड्डू एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया, जिससे आयोजन में मिठास और आत्मीयता का भाव और गहरा हुआ। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, उमंग एवं सौहार्द का वातावरण बना रहा।

श्री गुजराती समाज, धमतरी के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त पदाधिकारीगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समाजजनों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार समाज की परंपराओं को जीवंत बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग की अपील की।