भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिकायतों पर लिया संज्ञान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद को हटाने के निर्देश

116

धमतरी | भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे मुख्यमंत्री ने आज सुबह 10.30 बजे अधिकारियों की बैठक ली। उनके साथ में महिला एवं बाल विकास मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और स्थानीय विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ने वन अधिकार पट्टा, नरवा विकास, जलजीवन मिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिले में जुआ, सट्टा, चाकूबाजी की शिकायत मिलने पर तत्काल लगाम लगाने एसपी को निर्देशित किया।


मगरलोड तहसीलदार की भी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान मे लिया। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर बताया गया कि उक्त तहसीलदार को पहले ही प्रभार से हटा दिया गया है। इसी तरह विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद की भी गंभीर शिकायत मिलने पर उन्हें हटाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना पर आधारित जिला पत्रिका का विमोचन भी किया।

जानकारी के मुताबिक कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश BEO ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था।

देखे आदेश की कॉपी

Document 60