राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने पौधा वितरण किया
धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद पाढी के निर्देशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस, जिला युवा कांग्रेस के कार्य.अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम के नेतृत्व में “पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ”अभियान, धमतरी प्रभारी युवा कांग्रेस मोहम्मद अजहर व्दारा पौधा वितरण ग्राम पंचायत रूद्री चौक में किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ,पंकज महावर सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहन लालवानी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस,नीशू चन्द्रकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत आलोक जाधव ने कार्यक्रम की शुरुआत की |कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा राजीव गाँधी ने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई| वे डिजिटल इंडिया के आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक के जनक थे | सी-डॉट से लेकर एमटीएनएल जैसी कंपनियां उनकी ही देन है | 90 के दशक मे लाखों लोगो को रोजगार देने वाले एसटीडी पीसीओ बूथ उनकी ही देन है |आज जो स्वरोजगार का मॉडल मोदी सरकार रख रही है उसकी नींव औऱ अधोसरंचना राजीव ने ही दी थी।