भारत के लिए मेरा मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित- इन्दर चोपड़ा

608

राजेश रायचुरा /आशीष मिन्नी धमतरी COVID19 जैसी भयंकर महामारी से जहां सारा विश्व संकट मे है और हमारा भारत देश भी इस संकट से जूझ रहा है।
आज पूरा देश एकजुट होकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ

निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। हर स्तर की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ीं जा रही है। देश के इस संकट की घड़ी में हमारे प्रधानमंत्री जी की अपील पर अनेक उद्योगपतियों, राजनेताओ, संस्थाओं, फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकारों व्यापारियों सहित देश के आम जनो ने उदार हृदय से सहयोग किया है। माननीय नरेन्द्र मोदी जी का प्रयास पीड़ित मानवता के लिए व देश की करोड़ों जनता के हित के लिए है।

मैं देश के इस संकट की घड़ी में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नियम व दिशानिर्देश कि पालन करते हुए और इससे निपटने में सहभागी बनूँ।

मेरी तरफ़ से प्रधानमंत्री राहत कोष (PMCARES Fund) में ₹ 35000 एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 15000 की राशि सहयोग स्वरूप दिया गया है। यह सहयोग राशि कुछ लोगों को आंशिक मदद दिला सके।

आप भी आगे आइए और असहाय/गरीबों व जरूरतमंदो की मदद करे। जो भी बन पाता है वैसी सहायता जरूर करे।

For Donation:- www.pmindia.gov.in
Name of Account: PM CARES
Account Number: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691

#IndiaFightsCorona
#PMCARES