भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई

268

आजाद ने बचपन से ही आजाद भारत के विचार को जिया व चरितार्थ किया और अंतिम सांस तक आजाद रहे उनके बलिदान ने स्वाधीनता की जो लौ जगाई वो आज हर भारतवासी के ह्रदय में देशभक्ति की अमर ज्वाला बन धधक रही है | 

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल द्वारा आज कोस्टापारा वार्ड स्थित शाहिद चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें याद करके आजाद जी का जयंती मनाया गया भाजपा जिला स्वक्षता के प्रभारी शिव दत्त उपाध्याय जी ने आजाद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला वही मंडल के महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा चंद्रशेखर आजाद का शौर्य ऐसा था कि अंग्रेज भी उनके सामने नतमस्तक हो जाते थे ।

आजाद ने बचपन से ही आजाद भारत के विचार को जिया व चरितार्थ किया और अंतिम सांस तक आजाद रहे उनके बलिदान ने स्वाधीनता की जो लौ जगाई वो आज हर भारतवासी के ह्रदय में देशभक्ति की अमर ज्वाला बन धधक रही है इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,धनीराम सोनकर,श्रीमति सुशीला तिवारी,गीतेश प्रजापति ,करन हिरवानी,सूरज शर्मा,सुभाष चंद्राकर,शिवम साहू,डॉ गिरवर साहू,कैलाश साहू,गेंदलाल छटा बड़ी संख्या में वार्डवासीगण एवम भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे