
धमतरी। ग्राम भानपुरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय पहुंचा और महापौर रामू रोहरा से औपचारिक मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज हेतु प्रस्ताव सौंपा। इस प्रस्ताव को ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के लिए 30 एकड़ भूमि आरक्षित करने की बात कही गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर प्राथमिकता के साथ रखा जाए, ताकि क्षेत्र को शीघ्र ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल सके।
महापौर ने प्रतिनिधिमंडल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा,
“आप सभी की यह जागरूकता और दूरदर्शिता अत्यंत सराहनीय है। मैं इस प्रस्ताव को शासन तक पहुँचाने का कार्य करूँगा। मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी योजना के लिए टेक्निकल टीम द्वारा उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा, ताकि योजना सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।”
उन्होंने आगे कहा, “धमतरी जिले के समग्र विकास में आप सभी की सकारात्मक भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय है। आपकी इच्छाशक्ति को मैं नमन करता हूँ।”
जनता की मांग को मिल रहा समर्थन
ग्रामवासियों की यह मांग न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के लिए बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। भानपुरी जैसे उभरते क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना न केवल एक शैक्षिक संस्थान होगा, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम देगा।
क्या कहता है प्रस्ताव?
ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से 30 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित किए जाने का उल्लेख है। यह भूमि सरकारी स्वामित्व की है और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे परियोजना को शीघ्र गति दी जा सकती है।