भानपुरी में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर ग्रामीणों की पहल, 60 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव

169

धमतरी lभानपुरी गांव के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए 60 एकड़ सरकारी भूमि देने की पेशकश की है। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव के तहत नगर निगम महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर समर्थन जताया।

ग्रामीणों का कहना है कि भानपुरी में प्रस्तावित भूमि कॉलेज निर्माण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। मौजूदा समय में परेवाडीह क्षेत्र में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव लंबित है, लेकिन वहां केवल 50 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जबकि मेडिकल कॉलेज के लिए न्यूनतम 60 एकड़ की आवश्यकता है।

महापौर से मुलाकात:
सरपंच ईश्वर साहू, उपसरपंच चुमान सिंह ठाकुर सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने महापौर से मिलकर प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि भानपुरी, धमतरी से केवल 10 किमी की दूरी पर स्थित है, जो स्थान को और भी उपयुक्त बनाता है।

महापौर का आश्वासन:
महापौर रामू रोहरा ने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि परेवाडीह और भानपुरी दोनों प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे। शासन की तकनीकी टीम निरीक्षण के बाद स्थान का चयन करेगी।

निष्कर्ष:
भानपुरी ग्रामीणों की यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास को भी गति दे सकती है।