भाजपा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही हमारी पूंजी : रंजना साहू

46

मोदी जी ने 9 वर्षों के कार्यकाल में नए भारत में नए इतिहास की रचना किए : मुरारी यदु

मड़ाईभाठा में विधायक रंजना साहू ने किया शेड निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन

धमतरी | ग्राम मड़ईभाठा में विधायक निधि से स्वीकृत मंच के सामने शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं जनपद निधि से स्वीकृत शीतला मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से मंडल पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों को श्रीफल एवं भाजपा गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं ग्रामीण वरिष्ठ मातृशक्तियों का गमछा पहनाकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने आशीर्वाद लिए। विधायक रंजना साहू ने कहा कि भाजपा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही हमारी पूंजी है,वरिष्ठों के मार्गदर्शन से भारतीय जनता पार्टी की युवासाथी संगठन को मजबूत बना रहे हैं, और देशहित में अपना योगदान दे रहे हैं, निरंतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं लागू किए , जिसका लाभ जनता को मिल रहा है |

अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिले इस सोच के साथ प्रधानमंत्री जी कार्य कर रहे हैं। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि मोदी जी ने 9 वर्षों के कार्यकाल में नए भारत में इतिहास की रचना किए, केंद्र सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित किया, सभी को योजनाओं की लाभ मिला। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने ग्रामवासियों को निर्माण कार्यों के लिए बधाई दिए एवं वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा चंद्रशेखर साहू, ग्राम पटेल महेश यदु, राधेश्याम पवार, सहदेव राम, बिसौहा राम, जीवन साहू, अवध राम, शांतनु राव, संपत यदु, किशन यादव, कमलेश यदु, डेरहा राम, गणपत यादव, वीरेंद्र साहू, संतोष प्रजापति, मुकेश साहू, नानक चंद्र, रमन पाटकर, रेवा साहू, उत्तम प्रजापति, अलख प्रजापति, रमेश यदु, हीरामन निषाद, धर्मेंद्र साहू, देवेंद्र निषाद, मिलाप साहू, कन्हैया निषाद, पदमा निर्मलकर, गिरीश पवार, विमल चांद, गोदावरी निषाद, पराग यदु, द्रौपदी ध्रुव, जमुना ध्रुव, किरण यादव, पुष्पा यादव, सदानंद यादव, जितेंद्र साहू, यशवंत निषाद, मोहन साहू, भागवत यदु, सुरेश ध्रुव, अशोक ध्रुव, गौतम निषाद, सालिक प्रजापति, कमलेश्वर निषाद, रामजी, नंदराम ध्रुव, संतोषी त्रिलोचन सेन, उमेश देवांगन, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित पंचगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।