
धमतरी l घर चलो बस्ती चलो अभियान के तहत 19 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में कार्यक्रम हुआ। प्रभारी इंदरचंद चोपड़ा, संयोजक ललित माणेक और वार्ड पार्षद सह संयोजक भारती साहू मौजूद रहीं। मोटर स्टैंड – के पार्षद राकेश चंदवानी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ – कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला।
संयोजक ललित माणेक ने केंद्र न और राज्य सरकार की योजनाओं से वार्डवासियों को जागरूक किया। सरकार द्वारा किए जा रहे
विकास कामों को गिनाया। लोगों को सरकारी योजनाओं की अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सुमित त्रिवेदी, सत्यनारायण सिन्हा, लोचन शाह, अर्जुन सिंह, संतोष साहू, काशी यादव, दीपक साहू, सीता बाई ध्रुव, लीलाबाई सिन्हा, गणेश ध्रुव, पूर्णिमा ध्रुव, प्रतिभा गोस्वामी, मुकेश साहू, भैया राम साहू, छवि पटेल, गयाराम निषाद सहित सभी कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद लाभार्थियों के घर जाकर हालचाल जाना गया। अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।