Home आयोजन भाजपाइयों ने कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों को वेपोराइजर...

भाजपाइयों ने कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों को वेपोराइजर मशीन भेंटकर किया सम्मान 

धमतरी | कोविड 19 संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किये बिना पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के नागरिकों की बेहतरी के लिये अपनी सेवाएं दी है। अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के भी संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इन्हीं  परिस्थितियों को देखते हुये उनके स्वास्थ्य की चिंता समाजसेवी लगातार करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक कार्यक्रम स्थानीय मकई तालाब गार्डन में रखा गया | मौके पर पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, सुश्री पार्वती वाधवानी, चेतन हिन्दुजा, विजय साहू, ऋषभ देवांगन, विजय मोटवानी, कीर्तन मीनपाल, आकाश पांडेय मौजूद थे| भाजपा के पदाधिकारियों ने थाना सिटी कोतवाली, थाना रुद्री, थाना अर्जुनी, यातायात पुलिस शक्ति टीम इत्यादि के लगभग 50 पुलिस कर्मियों को भाप लेने की मशीन (वेपोराइजर) भेंट कर उनका सम्मान किया । पुलिस अधीक्षक ने धमतरी के नागरिकों के सेवाभाव के प्रति कृतज्ञता जताई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने सभी पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वर्तमान परिस्थितियों में स्वयं को और परिजनों को सुरक्षित रखने के लिये वेपोराइजर का उपयोग प्रतिदिन अनिवार्य रूप से करें। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, रामू  रोहरा एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस के योगदान की सराहना की। पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना अपना कर्तव्य पालन करते हैं तो उनके प्रति समाज की भी जिम्मेदारी हो जाती है कि उनकी सेहत की चिंता करे। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ देवांगन तथा आभार प्रदर्शन विजय साहू ने किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version