Home Latest भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, कल शोभायात्रा

भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, कल शोभायात्रा

दीप स्थापना सहित विभिन्न पूजन सम्पन्न, रात्रि में प्रभु भक्ति का आयोजन
धमतरी | धर्मधरा धमतरी नगर में श्री आदिश्वर जिनालय परिसर गुरु मंदिर में गणधर श्री गौतम स्वामी जी एवं श्री जिनदत्तसूरी जी दादा बाड़ी का आवश्यक जिर्णोद्धार और 5 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 10 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ। आज प्रात: 7 बजे कुम्भ स्थापना, दोपहर 1.30 बजे 18 अभिषेक महापूजन व रात्रि 8 बजे परमात्म भक्ति श्री संभव लूनिया खैरागढ़ द्वारा की जाएगी। वहीं कल सुबह 8.45 बजे से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार में परम पूज्य खरतरगछाचार्य श्री जिन पीयूष सागर जी म.सा. की पावन निश्रा में धर्मसभा का आयोजन किया गया है।

दोपहर 3 बजे भव्य शोभायात्रा श्री पाश्र्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री आदिश्वर जिनालय बालक चौक पहुंचेगी। रात्रि में प्रभु भक्ति का आयोजन श्री धनकेशरी मंगल भवन में होगा जिसमें रौशन जी मालू शिवनी मध्यप्रदेश विशेष रुप से अपनी उपस्थिति देंगे। दिनांक 13 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 5.45 शुभ मुहूर्त पूज्य गुरुदेव सहित साधु साध्वी मंडल के पावन निश्रा में भव्य प्रतिष्ठा विधि श्री जिनदत्तसूरी दादाबाड़ी में प्रारंभ होगी। प्रतिष्ठा सम्पन्न कराने हेतु विधिकारक श्री अरविंद भाई चौरडिया इंदौर (म.प्र)  विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने विभिन्न समितियों का गठन कर समाजजनों को जिम्मेदारियां दी गई है। पूरे शहर को बैनर, पोस्टर स्वागत से सजाया गया है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने बीजापुर राजस्थान से राजेन्द्र बैंड पार्टी को बुलाया गया है। वर्षो बाद आचार्य भगवंत सहित बड़ी संख्या में साध्वी जनों के नगर प्रवेश से शहर का माहौल धर्ममय हो गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव के समस्त कार्यक्रमो में समाजजनों की उपस्थिति की अपील जैन श्वेताम्बर मूर्तिक पूजक संघ के अध्यक्ष संतोष पारख, सचिव अशोक राखेचा, प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक अजय बरडिय़ा ने की है। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी आकाश गोलछा द्वारा दी गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version