Home कार्यक्रम भखारा तहसील का जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतीकात्मक शुभारम्भ, कहा प्रकरणों का...

भखारा तहसील का जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतीकात्मक शुभारम्भ, कहा प्रकरणों का शीघ्रता से होगा निबटारा

धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर में 23 नवीन तहसीलों की सौगात दी। उन्होंने इन तहसीलों का वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री निवास से किया। नवगठित तहसीलों में जिले की भखारा तहसील भी शामिल है। उक्त तहसील का प्रतीकात्मक शुभारम्भ जिला पंचायत की अध्यक्ष कांति सोनवानी, कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

उन्होंने उप तहसील कार्यालय भखारा पहुंचकर भूमिपूजन किया तथा तहसील स्थापना से संबंधित औपचारिकताएं पूरी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी ने कहा कि भखारा को तहसील का दर्जा मिलने से स्थानीय ग्रामीणों को अब छोटे छोटे काम के लिए 30-40 किलोमीटर दूर जाना नहीं पड़ेगा। प्रशासनिक रूप से राजस्व मामलों के  निराकरण में भी सुविधा होगी। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अब स्थानीय स्तर पर बनेंगे, साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का शीघ्रता से निबटारा होगा। कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के तहत भखारा के तहसील बनने से निश्चित तौर पर शासकीय सुविधाएं विकसित होगी। नवीन तहसील गठित होने के बाद प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भखारा को तहसील का दर्जा मिलने से पटवारी हल्का, राजस्व निरीक्षक मंडल में वृद्धि होगी तथा नयी नियुक्तियां होंगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को नई तहसील बनने व आगामी त्योहारों को सुरक्षित व सतर्कता पूर्वक मनाने की बात कहते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version