
ब्लाक स्तरीय कन्या कौशल शिविर, अखिल विश्व गायत्री परिवार
धमतरी | शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कन्या कौशल शिविर ब्लाक स्तरीय श्री राम गौशाला सिलीडीह में दिन शनिवार 04/ 10/ 2025 को आयोजित किया गया । शिविर में 300 सौ बहनों ने भाग लिया । कार्यक्रम का मुख्य प्रवक्ता प्रांतीय नारी जागरण सहसंयोजिका सुश्री रुक्मणी बंछोर ने निम्न बिंदु पर बताया 1 – परिष्कृत कन्या जीवन के सूत्र 2 – स्वास्थ्य के सरल सूत्र 3 – कन्या जीवन में तनाव व प्रबंधन 5 – बुद्धि बढ़ाने का वैज्ञानिक तरीका , 5 – नारी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सुश्री नीलम साहू द्वारा जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में कुरूद गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती साधना देवांगन , प्रांतीय जिला समन्वयक धमतरी श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं कौशल साहू , श्रीमती सरिता सिन्हा , श्री राम गौशाला प्रबंधक दुलार सिन्हा जिला बाल संस्कारशाला प्रभारी बबीता साहू श्रीमती दुर्गेश नंदिनी , योगेश्वरी निषाद , श्रीमती लता देवांगन , अमृता देवांगन , चंद्रवती साहू , फुलेश्वरी साहू , मंटोरा निषाद , अन्नपूर्णा कार्यक्रम व्यवस्था में संतराम निषाद ,प्रहलाद साहू, रोहित कुमार, मानसिंह साहू , उपांशु साहू , नोशन सिन्हा गैंद राम साहू , कुलेश्वर सिन्हा , पोखराज साहू , बिश्राम बान्डे ,नरेश पटेल, गणेश देवांगन, चमन साहू सभी भाइयों एंव बहनों का सहयोग भरपूर मिला ।