Home Latest बैटरी एवं केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बैटरी एवं केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली द्वारा बैटरी एवं केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में धारा 303(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध, आरोपियो से चोरी गये बैटरी व वायर कीमती 15000/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी | दिनाँक 16.01.25 को रात्रि लगभग 09:00 बजे प्रार्थी गोपाल लहरे अपनी ट्रक क्र० CG-08-L-2891 को आजाद टायर सिहावा रोड़ के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था कि दिनाँक 17.01.24 के सुबह जब अपने ट्रक के पास जा रहा था तो देखा प्रार्थी के ट्रक के पास से दो लड़के आकाश मसीह एवं शालोम उर्फ अविनाश मसीह अपनी पीले रंग की स्कुटी से जाते दिखे जो अपने साथ एक बैटरी और वायर रखे हुए थे ट्रक के पास जाकर देखा तो प्रार्थी के उक्त ट्रक की बैटरी KALCHURI TA 800R बैटरी नंबर KTF2R800184 एवं बैटरी का वापस कीमती लगभग 15,000/- रू० नहीं था।

जिसे आकाश मसीह एवं शालोम उर्फ अविनाश मसीह चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं प्रार्थी गवाहों का कथन लिया गया। जिसके आधार पर आरोपीगण आकाश मसीह एवं शालोम उर्फ अविनाश मसीह को कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गये बैटरी व वायर को अपनी स्कुटी क्र० CG-05-AL-7277 में रखना व स्कुटी को आमातालाब रोड़ के पास रखना बताते हुए बरामद कराने पर गवाहों के समक्ष आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य उक्त अपराध का घटित करना पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 303(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को आज विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपीगण का नाम – (01) आकाश मसीह पिता अनिल मसीह उम्र 21 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.) (02) शालोम उर्फ अविनाश मसीह पिता राजू मसीह उम्र 18 वर्ष 02 माह सा० टिकरापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर. सौरभ पटेल,आर.मुकेश सिन्हा, डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version