
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने यातायात अधिकारी / कर्मचारियों का लिया गया समीक्षा बैठक
शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात स्टॉफ को दिया गया निर्देश
धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणिशंकर चन्द्रा द्वारा शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए आज दिनाक 22.05.23 को यातायात कार्यालय धमतरी में यातायात अधिकारी/कर्मचारियों का समीक्षा बैठक लिया गया बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों को शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर ढंग से दुर्घटनारहित निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निर्देश दिया गया।
जिसमें शहर के सांकरा बाईपास से श्यामतराई बाई-पारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तक निरंतर पेट्रोलिंग करते हुये मार्ग में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले ठेला गुमटी को मार्ग से दूर लगाने नो पार्किंग में खड़े वाहनो को हटाने एंव कार्यवाही करने बताया गया।
इसीक्रम में शहर के अंदर गोलबाजार,आमातालाब रोड़, कलेक्ट्रेट मोड़ से अम्बेडकर चौक तक अव्यवस्थित लगने वाले ठेले गुमटी व वाहनो को पेट्रोलिंग करते हुये व्यवस्थित किये जाने व्यवसायियों को समझाईश देने के साथ ही सिहावा बौक से दानीटोला तक रोड के किनारे अवैधानिक रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही किया जाये निर्देशित किया गया।
शहर के चौक चौराहो पर निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु रोग साईड वाहन चलन, ओवर स्पीड सिग्नल लाईट का पालन नही करने, स्टॉप लाईन पर वाहन नही खड़े करने वाले वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन कराते हुये विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने के अलावा चौको में अनावश्यक वाहन खड़े नहीं होने देने, पैदल रोड़ क्रॉस कर रहे बुर्जुग,बच्चों, निशक्तजनो की सहायता करने एवं सभी आमजनो से सदभावना पूर्वक मानवीय व्यवहार किये जाने हेतु बताया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में निरीक्षक श्रीमति सत्यकला रामटेके यातायात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, नरेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक रामसिंग साहू, हीरेसिंग सोरी, पेमन साहू उत्तम साहू, चमन सिंग आरक्षक मोह० जुनैद खान, संजय ठाकुर, रुद्रनारायण साहू, धर्मेन्द्र जांगड़े उपस्थित रहें।