बेरोजगारी महंगाई नफरत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा- अनिता शर्मा

113

हटकेशर और सुभाष नगर वार्ड से शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान

साम्प्रदायिक नफरत और झगड़े देश के विकास के लिए बाधक-शरद लोहाना।

धमतरी | 7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंच गई है जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में बेरोजगारी, महंगाई ,नफरत और विभाजन की राजनीति तथा हमारी राजनीतिक व्यवस्था के विकेंद्रीकरण के खिलाफ जन जागरण का काम किया है। हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ लाखों लोग भारत जोड़ो अभियान में शामिल हुए, इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई जिसका शुरुआत 26 जनवरी से पूरे देश मे किया गया। जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का 26 जनवरी से नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत हटकेशर और सुभाष नगर वार्ड से शुरू की गई जहाँ प्राचीन नागदेव मंदिर से पूजा अर्चना पश्चात घर घर पहुँच कर हाथ जोड़कर पाम्पलेट वितरण किया गया । यात्रा में शामिल धरसींवा विधायक एवं संसदीय सचिव अनीता शर्मा ने कहा की हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो का यात्रा शुरू हुआ है इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए जरूरी है कि समाज के सभी वर्ग साथ आए ताकि बढ़ती हुई महंगाई और संप्रदायिकता, कट्टरता, सामाजिक असमानता और नफरत की राजनीति करने वाले को मुंहतोड़ जवाब मिल सके।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना में कहां की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शहर के हटकेशर और सुभाषनगर वार्ड से हाथ से हाथ जोड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया । यह यात्रा अधिकारों की यात्रा को लेकर चल रहे हैं जिस छत्तीसगढ़ नागरिकों को दिए जाने वाली आरक्षण पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है यह साफ दिखाई देता है भाजपा का दोहरा चरित्र क्या है विधानसभा में पारित आरक्षण के विधेयक को राज्यपाल पर दबाव डालकर हस्ताक्षर करने से रोका जाना बहुत ही नींद नहीं है जबकि इस विधेयक में भाजपा भी समर्थन दे दिया है।
आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है यात्रा में हम इस संकल्प को बार-बार दोहराएंगे और अपने अधिकार को लेकर आवाज बुलंद करेंगे |

हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के शहर प्रभारी मोहन लालवानी ने कहां की देश सबका है लेकिन भाजपा और आरएसएस के द्वारा देश में बेरोजगारी, महंगाई, नफरत और संप्रदायिकता विभाजन की राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, हमारे नेता राहुल गांधी जी भाजपा के द्वारा देश मे फैलाई जा रही नफरत , साम्प्रदायिकता, सामाजिक असामानता महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर पूरे देश को जोड़ने में सफल हुए और ये कारवाँ को आगे बढ़ाने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का अभियान छेड़ा है निश्चित ही इससे पूरे देश को यह दिखाना है कि हम सभी एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं |
जिसमे धरसीवा विधायक एवं संसदीय सचिव अनीता शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, द्विव्यांग जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष एवं शहर कांग्रेस प्राभारी मोहन लालवानी, निशु चंद्राकर,महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा,दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, घनश्याम साहू,वरिष्ठ कांग्रेस एल एन महावर, गोपाल शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, वीणा देवांगन,कनक शाह,योगेश शर्मा, आशुतोष खरे, पवन यादव, शास्त्री सोनवानी, गणेश्वरी कामड़े, लखन पटेल, विक्रांत शर्मा, गोलू शर्मा ,राहुल बख्तानी, अशोक कुर्रे, डिकेश देवांगन, सूरज गहरवाल, धर्मेंद्र देवांगन,सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस व कार्यकर्ता गन शामिल हुए।