Home Latest बेटे से मिलने रायपुर से आई महिला कोरोना पाजिटिव

बेटे से मिलने रायपुर से आई महिला कोरोना पाजिटिव

नगरी। बेटे से मिलने के लिए नगरी आई राजधानी रायपुर निवासी एक महिला रैपिड टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसकी पुष्टि जिले के सीएमएचओ ने की है।
 सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि महिला रायपुर की मोवा क्षेत्र की रहने वाली है | रविवार को नगरी के वार्ड क्रमांक तीन में रहने वाले अपने पुत्र के घर आई थी। आज महिला कमजोरी एवं अन्य परेशानी के चलते अस्पताल गई थी, जहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन संक्रमित महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रहा है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version