बेटा-बेटी एक समान है भेदभाव ना करें – सांसद चुन्नीलाल

113

सतत प्रगतिशील विकासशील समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो : रंजना साहू

तेलिनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र द्वारा ग्राम कुरमातराई में स्व. भूनेश्वर साहू के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन, वार्षिक अधिवेशन सांसद विधायक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

धमतरी | तेलिनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र के द्वारा बिरनपुर बेमेतरा के युवा स्व. भुनेश्वर साहू जी के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं वार्षिक अधिवेशन ग्राम कुरमातराई में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद चुन्नीलाल साहू जी शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रंजना डीपेंद्र साहू जी ने किया। सर्वप्रथम समस्त अतिथिजन एवं समाजिक बंधुजन ने स्वर्गीय भुनेश्वर साहू जी की शहादत को नमन किए। आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान परिक्षेत्र तेलिनसत्ती-भानपुरी एवं ग्रामीण साहू समाज कुरमातराई के द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन में सर्वप्रथम परी क्षेत्र अध्यक्ष नंद कुमार साहू ने समाज के नियमों की जानकारी देते हुए सामाजिक गतिविधि पर चर्चा किए और समाज की मांगों को सांसद जी एवं विधायक जी को अवगत कराएं।

माननीय सांसद चुन्नीलाल साहू ने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज में जागरूक समाज है, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, समाज में रीति और कुरीति दोनों है किंतु हम सभी कुरीति को दूर कर समाज के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता देनी है। सांसद ने आगे कहा कि पहले कहा जाता था कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ किंतु आज का समय बदल गया बेटी बेटा एक समान है भेदभाव ना करते हुए जिस तरह हम बेटी का ध्यान रखते हैं उसी तरह अब हमारे बेटों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सर्वप्रथम स्व भुनेश्वर साहू के शहादत को नमन करते हुए बताया कि साहू समाज सतत प्रगतिशील विकासशील समाज है और उसके नव निर्माण में युवाओं की सतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। मां कर्मा के उद्देश्य का पालन करते हुए नीत प्रतिदिन समाज के विकास पर चर्चा कर आगे बढ़ाना है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने आराध्य देवी भक्त माता कर्मा कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाजिक विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर सरपंच पवन साहू, उपसरपंच मनटोरिया बाई साहू सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक, समाजसेवी ज्योति साहू, सभापति ईश्वर साहू, परीक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष नीलकंठ साहू, महिला उपाध्यक्ष खेमिन साहू, सूरज साहू, खम्मन साहू, उमाशंकर साहू, पुनाराम साहू, फ़लेश साहू दानी राम साहू, सुरेश साहू, योगेश साहू, कैलाश साहू, गोवर्धन साहू, भूपेंद्र साहू, प्रहलाद साहू, टेकराम साहू, गैंदलाल साहू, डुमन साहू, खिलावन साहू, द्वारका साहू, चिंता राम साहू, नामदेव साहू, नोमेश्वर साहू, दुष्यंत साहू, मानकुवंर साहू, नोमिन साहू, रेखा साहू, निर्मला साहू, पूर्णिमा साहू, सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।