
धमतरी । जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज “बुनाई के रंग, धमतरी के संग” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की समृद्ध हथकरघा परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ बुनकरों की आय में वृद्धि हेतु एक समन्वित और सुदृढ़ कार्य-ढाँचा विकसित करना था।
कार्यक्रम में राज्य हथकरघा विभाग से श्री लालवानी, जिला उद्योग केंद्र (DIC) के महाप्रबंधक श्री प्रशांत चंद्रकार, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मरकाम, एन.आर.एल.एम. के जिला कार्यक्रम प्रबंधक–अजीविका श्री अनुराग मिश्रा, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के जिला अधिकारी, PwC के कंसल्टेंट श्री क्षितिज ठाकुर सहित जिले की सभी बुनकर समितियों के प्रतिनिधि, क्रेता एवं विक्रेता उपस्थित रहे।
बैठक में धमतरी जिले में हथकरघा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु विभागीय समन्वय, योजनाओं के अभिसरण, बुनकरों की आजीविका वृद्धि तथा हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए जिला स्तरीय ब्रांड निर्माण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देकर बुनकरों को व्यापक बाज़ार उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जिले में हथकरघा क्षेत्र के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम स्थापित करना तथा बुनकरों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के बाज़ारों से जोड़कर उनके कौशल एवं उत्पादों को नई पहचान दिलाना है।






