बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के विधि विभाग में वाटर कूलर प्रदत्त

860

धमतरी | बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय, धमतरी के विधि विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष स्व. अखिलेश तिवारी की स्मृति में दुर्ग निवासी उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सीमा तिवारी ने महाविद्यालय के विधि विभाग को एक नग वाटर कूलर एक्वागार्ड सहित प्रदान किया है। जिसे  13 जून , शनिवार को विधि विभाग में स्थापित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.चन्द्रशेखर चौबे  ने श्रीमती सीमा तिवारी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि विभाग के प्रथम विभागाध्यक्ष अखिलेश तिवारी  सर की स्मृति को सदैव बनाये रखने की दिशा में किया गया यह प्रयास सराहनीय है। विधि विभाग के प्राध्यापक सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक ने श्रीमती सीमा तिवारी का अभार व्यक्त किया।