“बिरनपुर हिंसा पर सीबीआई के चार्जशीट से भाजपा का षड्यंत्र उजागर, भाजपा झूठ परोस कर राजनीति करने वाली पार्टी ” – ओंकार साहू

16

 धमतरी | कांग्रेस विधायक ओंकार साहू ने बिरनपुर साम्प्रदायिक हिंसा मामले में सीबीआई की चार्जशीट कोर्ट में पेश होने के बाद भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट ने साफ कर दिया है कि बिरनपुर की घटना महज दो बच्चे और दो परिवारों के बीच व्यक्तिगत विवाद था , इसमें किसी भी प्रकार के राजनीतिक व्यक्ति नाम सामने नहीं आया लेकिन भाजपा ने इसे जातीय और साम्प्रदायिक राजनीतिक रंग देकर पूरे प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश रची। ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा ने चुनावी लाभ लेने के लिए झूठा नैरेटिव गढ़ा, कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाए और जनता को गुमराह किया। तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और आज के डिप्टी सीएम अरुण साव ने घटना स्थल जाकर आग में घी डालने का काम किया और प्रदेशभर में भड़काऊ माहौल बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के लिए समाज को बांटने और प्रदेश की शांति को भंग करने का घिनौना काम किया। मोदी और शाह ने भी अपनी सभाओं में बिरनपुर की घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत कर मतदाताओं को भ्रमित किया। लेकिन अब सच्चाई सामने है कि यह केवल भाजपा की सोची-समझी राजनीतिक साजिश थी। ओंकार साहू ने कहा कि यदि अरुण साव में जरा भी नैतिकता है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देकर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी छत्तीसगढ़ की जनता से अपने भड़काऊ भाषण और सांप्रदायिक राजनीति के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। विधायक साहू ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रभावित करने और वोट के लिए धर्म व जातिवाद फैलाने का जो षड्यंत्र रचा था, वह अब जनता के सामने उजागर हो चुका है। भाजपा अब नैतिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से जनता की नजरों में गिर चुकी है और सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं रखती।