Home Latest बाहर से आए हार्वेस्टर चालकों को 14 दिन के कोरंटाइन के बाद...

बाहर से आए हार्वेस्टर चालकों को 14 दिन के कोरंटाइन के बाद ही किसान लें उनसे कार्य

धमतरी| रबी फसल की कटाई तथा खराब मौसम एवं लाॅकडाउन के दौरान कृषि कार्यो के सुचारू रूप से संचालन के चर्चा के लिए आज कुरुद अनुभाग अंतर्गत कुरुद, मगरलोड, भखारा के किसानों एवं कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन के द्वारा आयोजित की गई। बैठक में कृषकों द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में बारिश होने के कारण खेतों की जमीन की सतह गीली है, इससे हार्वेस्टर से फसल कटाई किया जाना सम्भव नहीं है। साथ ही ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य जारी होने के कारण मजदूर मिलने की समस्या है। कृषकों से कहा गया कि हार्वेस्टर चालक, जो छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आए हैं और जो चालक दूसरे राज्यों से 14 दिन पूर्व से प्रदेश के किसी भी जिले मे निवासरत हैं, उनका मेडिकल चेकअप करवाकर गांव के बाहर निवास कर काम लिया जा सकता है। इसी तरह जो हार्वेस्टर चालक 14 दिन की समयावधि पूरा किये बिना दूसरे राज्यों से हार्वेस्टर सहित आए हैं, उन्हें 14 दिन तक कोरंटाइन कर उनके हार्वेस्टर मशीन को स्थानीय चालक द्वारा उपयोग कर फसल कटाई का काम लिया जा सकता है। इसके अलावा कृषकों को गौठान में पैरादान किये जाने प्रेरित किया गया। साथ ही रबी फसल पश्चात फसल अवशेष को नहीं जलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जलाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने संबंधी जानकारी बैठक में दी गयी। उक्त बैठक में एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!
Exit mobile version