बासी फूलों से बनाई ज्यामितीय आकार की आकर्षक रंगोली 

409

नगरी| ब्लॉक के कूपपारा सांकरा में पदस्थ शिक्षिका बी. यदु ने पढ़ई तुहर पारा मोहल्ला के चलते हरदीभाटा, मुकुंदपुर, कूपपारा के बच्चों को दीपावली के अवसर पर बासी फूलों से ज्यामितीय आकृति की आकर्षक रंगोली बनाना सिखाया|

बच्चों को पेड़ की पत्तियों, फूल से रंगोली बनाना और उसी चीजों का उपयोग कर पढ़ाई भी कराई जा रही है| नगरी के समाजसेवी अनिल वाधवानी ने कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों को मास्क का वितरण किया |