
छात्र-छात्राओं ने बाल शोध मेला में ग्राम व विद्यालय की जानकारी साझा की
धमतरी | जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संकुल केंद्र भोथली एवं शंकरदाह के छात्र छात्राओ द्वारा संयुक्त रूप से बाल शोध मेला का आयोजन माध्यमिक शाला भोथली के प्रांगण में आज दिनांक 27 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पूरा उत्साह दिखाते हुए अपने द्वारा किए गए शोध कार्यों का अभिव्यक्ति विभिन्न संस्थाओं से आए शिक्षक गण तथा शिक्षा विभाग की अधिकारियों के बीच पूरे आत्मविश्वास से अपने बातों को साझा किया। विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय, शासकीय योजनाओ, अपने ग्राम,पर्यावरण, बीज ,गणित के सूत्र व पारंपरिक वेशभूषा आदि के बारे में विस्तार से चित्र सहित वर्णन किया गया ।

इस प्रकार के समारोह के आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है ।तथा वाक अभिव्यक्ति का कौशल विकसित होता है ।इस अवसर पर श्रीमती संतोषी साहू,। शिक्षिका माध्यमिक शाला भोथली, द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी नंदकिशोर साहू ए पी सी समग्र शिक्षा धमतरी , अमित तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी, ललित सिन्हा बी आर सी सी धमतरी ,डॉ गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता रा से यो कार्यक्रम अधिकारी ,श्री अरविंद संभारकर संकुल समन्वयक शंकरदाह , कुंदन सिंह ढालेंन संकुल समन्वयक भोथली, संतोष सेन प्रधान पाठक माध्यमिक शाला भोथली ,पवन साहू प्रधान पाठक, भोज साहू ,झर्मेंद्र, नीलकंठ बनपेला ,जी आर सन्हरा, गोपेश साहू व्यायाम शिक्षक, हितेश साहू ,सिन्हा मैडम एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं संकुल केंद्र भोथली एवं शंकरदाह उपस्थिति थे |






