Home Local बाईपास सड़क के कार्य में गति लाने विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन...

बाईपास सड़क के कार्य में गति लाने विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

धमतरी | विधायक रंजना साहू क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर इसके निदान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने पूर्व में भी शहर की बहुप्रतीक्षित मांग बाईपास सड़क के लिए कई बार केंद्रीय परिवहन मंत्री तथा मंत्रालय को पत्र व्यवहार किया था। परिणाम स्वरूप फिर से महीनों से बंद पड़े बाईपास सड़क का कार्य प्रारंभ हुआ है, किंतु गतिविधि में होने के कारण निर्माण में समय लगने की संभावनाओं को देखते हुए विधायक श्रीमती साहू ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखते हुए कहा है कि शहर के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण आवागमन को देखते हुए काफी दबाव रहता है, जिससे कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी हुई  है। कई बार गम्भीर स्थिति भी निर्मित हो चुकी है| इसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा पूर्व  पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरूप बाईपास सड़क की स्वीकृति हुई थी, किंतु वर्तमान में सरकार बदलते ही उक्त काम बंद होकर उसके बनने पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया था। जिस पर फिर से त्वरित कदम उठाते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते काम प्रारंभ हुआ, किंतु कार्य की गति धीमी है। विधायक ने आगे कहा है कि आगामी 8 माह निर्माण के अनुकूल है, इसलिए इसमें गति लाते हुए बाईपास सड़क जो संबलपुर से श्यामतराई में जाकर मिलता है, उसे प्रारंभ कर देने से आम लोगों तथा जगदलपुर से रायपुर आने जाने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी | 

error: Content is protected !!
Exit mobile version