बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ससुर को जेल 

678

नगरी |  सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा में  03 जुलाई को को नव विवाहिता गनिता ध्रुव पति चुकेश्वर साहू ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु ने नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की  सुक्ष्मता पूर्वक जांच कर विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में  मामले की जांच की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी शिवकुमार साहू के पुत्र  चुकेश्वर साहू ने मृतिका गनिता ध्रुव के साथ  11 जून 2020 को कोर्ट मैरिज किया था तथा गनिता अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी | ससुर शिव कुमार साहू  गनिता को आरक्षित वर्ग की आदिवासी गोंड जाति  कहकर लगातार प्रताड़ित करता था | ससुर  द्वारा  प्रताड़ित  किये जाने से  उसने फांसी  लगाकर आत्महत्या कर  ली |

गवाहों के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मृतिका के ससुर द्वारा लगातार प्रताड़ित कर मृतिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित  किये  जाने पर थाना सिहावा में आरोपी शिवकुमार साहू के विरुद्ध धारा 306, 498-A भादवि एवं sc/st एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में मृतिका गनिता ध्रुव अनुसूचित जनजाति वर्ग की गोंड जाति की होने से अग्रिम विवेचना हेतु केस डायरी थाना अजाक को मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य के द्वारा विवेचना क्रम में टीम तैयार कर आरोपी शिव कुमार साहू को गिरफ्तार करने रवाना किया गया। पुलिस टीम  द्वारा आरोपी के सकुनत में दबिश देकर आरोपी शिवकुमार साहू पिता रामलाल साहू उम्र 52 वर्ष साकिन ग्राम सेमरा थाना सिहावा जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।