बहुप्रतीक्षित बोडरा-बलियारा मार्ग की विधायक रंजना साहू ने दिलाई स्वीकृति,ग्रामीणों मे हर्ष

829

धमतरी – कभी बारिश के दिनों में शहर से लगा हुआ ग्राम बलियारा टापू बन जाता था लोग 4 महीने का राशन की व्यवस्था कर रखते थे एक लंबे समय से बलियारा गांव का संपर्क बोडरा होते हुए संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग कई बार बलवती हुई लेकिन प्रशासनिक अकर्मण्यता कहें या फिर कोई चूक जिसके चलते यह इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कोई न कोई ग्रहण लगते हुए ग्रामवासी अपने को ठगा हुआ महसूस करते थे ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वर्तमान विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने इस बहुप्रतीक्षित मांग पर काफी गंभीरता दिखाते हुए कई बार विभागीय मंत्री मुख्यमंत्री तथा जिम्मेदार अधिकारियों ,कर्मचारियों से मिलकर ग्राम बलियारा को बोडरा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क में लाने के लिए कड़ी मशक्कत की जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इस रोड के महत्व को समझते हुए विधायक श्रीमती साहू के अनुशंसा पर 69.24 की

प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गाई है तत्संबंध में एक पत्र भी छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव द्वारा प्रसारित किया गया है उक्त कार्य के हो जाने से ग्राम बलियारा बोडरा के ग्राम वासियों में काफी हर्ष व्याप्त है गौरतलब है कि सन पंचानवे के दशक में गांव वालों ने उक्त मार्ग के लिए एक लंबा संघर्ष करते हुए गांव से लेकर गांधी चौक अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय तक पद यात्रा निकालते हुए धरना प्रदर्शन घेराव जैसे कार्य करते हुए तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट किया था किंतु आज तक इसकी स्वीकृति न मिल पाने के कारण ग्राम वासियों में निराशा की स्थिति प्रत्येक चुनाव के समय निर्मित होती थी।