बलियारा में रा से यो एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

15

गोदग्राम बलियारा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 

 धमतरी l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली द्वारा प्राचार्य एस. रामटेके के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम बलियारा में किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बलियारा के सरपंच हीरालाल ध्रुव, सचिव कृष्ण कुमार साहू ,पंचगण एवं ग्रीन आर्मी की कमांडो का सहयोग प्राप्त हुआ।

लगभग 65 रा से यो स्वयंसेवक द्वारा ग्राम बलियारा में स्वच्छता कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम की गलियों ,नालियों, नलकूप के आसपास व तालाब की पचरी की सफाई की गई ।नवरात्रि के अवसर पर ग्राम में चौक चौराहा में दुर्गा पंडाल के आसपास की सफाई एवं लिपाई की गई। शासकीय भवनों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय परिसर की सफाई की गई ।शीतला माता मंदिर व कांटाबैगा का मंदिर परिसर की भी सफाई की गई। स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया तथा संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा डांस, देश के जवान जागे, बस्तरिया गीत, हाय रे सरगुजा नाचे, झारा झारा नेवता तोला जवारा, राष्ट्रीय युवा गीत ,नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । सरपंच हीरालाल ध्रुव ने इस आयोजन के लिए बलियारा गांव के चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिकारी को धन्यवाद दिया तथा भोथली विद्यालय के स्वयंसेवकों की कर्मठता की प्रशंसा की ।इस अवसर पर गजानंद साहू मनोवैज्ञानिक, व्याख्याता डॉ मंजूषा साहू, राहुल सोनकर ,रामशरण मिश्रा, उमाकांत साहू ,विमला साहू ने सहयोग प्रदान किया। पंचगण चेतन साहू ,धनसाय ध्रुव ,सुनीता ध्रुव, धन सिंह ,प्रताप साहू, रघुवीर सिंह ,उप सरपंच धनेश्वर साहू ,रोजगार सहायक टीकमचंद भारद्वाज, सफाई कर्मचारी दानवीर व ग्रीन आर्मी कमांडो हीरौंदी ,सुनीता ,स्वयंसेवक ओमेश, डिकेश ,सतीश, अमित गुलशन ,युक्ति ,उमा, प्रियंका, लोमिन, इशा आदि उपस्थित रहे l