
खैरागढ़-रायपुर । खैरागढ़ में युवती की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने आखिर सुलझा ही ली। प्रेमी से बात करने से नाराज बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी थी।
इस मामले को लेकर पुलिस काफी उलझी नजर आ रही थी। लेकिन क्राइम सीन का मौका-मुआयना करने तथा बड़ी बहन से हुई लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए छोटी बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को दिए अपने बयान में आरोपिया ने बताया कि उसके प्रेमी से छोटी बहन बातचीत करती थी। इस पर उसने कई बार अपनी बहन को समझाया भी था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। इसी के चलते उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। ज्ञात हो कि हत्या के बाद मृतिका के सिर, कान, के पास चोट था सिर नाक से खुन बह रहा था चेहरे, गला, कंधा में घाव के निशान दिख रहा था। इससे पुलिस प्रथम दृष्टया ही हत्या मानकर जांच कर रही थी।