
धमतरी। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बठेना वार्ड स्थित श्यामनगर कॉलोनी फेस-2 में 23.33 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर निगम धमतरी ने विकास को बयानबाजी नहीं, बल्कि जमीन पर उतारने का काम किया है। वर्षों से लंबित पड़ी जल निकासी की समस्या को अब स्थायी समाधान की ओर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड, हर मोहल्ला और हर नागरिक नगर निगम की प्राथमिकता में है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा। महापौर ने कहा कि कुछ लोग केवल राजनीति करते रहे, लेकिन नगर निगम ने जनता की समस्या को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए समाधान सुनिश्चित किया। आरसीसी नाली निर्माण से क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाप्त होगी, स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्रीमती कौशिल्या देवांगन ने कहा कि निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बठेना वार्ड में आरसीसी नाली निर्माण इस बात का प्रमाण है कि नगर निगम केवल घोषणा नहीं, बल्कि कार्य में विश्वास रखता है। भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति कौशल्या देवांगन, एम आई सी सदस्य विजय मोटवानी, नरेंद्र रोहरा, नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, श्याम लाल नेताम,विभा चंद्राकर हिमानी साहू पार्षद हेमंत चंद्राकर कुलेश सोनी ईश्वर सोनकर कैलाश सोनकर सूरज शर्मा गोपाल साहू भागवत साहू,बाबा साहू पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों ने लंबे समय से चली आ रही मांग के पूर्ण होने पर महापौर एवं नगर निगम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी तरह जनहितकारी विकास कार्य होते रहने की अपेक्षा जताई।






