Home Latest फर्जी हस्ताक्षर से मृतक शिक्षक के खाता से 70000 रूपये आहरण करने...

फर्जी हस्ताक्षर से मृतक शिक्षक के खाता से 70000 रूपये आहरण करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी हस्ताक्षर से मृतक शिक्षक के खाता से 70000 रूपये आहरण करने वाले 03 आरोपियों को 02 दिवस के भीतर कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोण्डागांव । थाना विश्रामपुरी में दिनांक 29.04.2020 को शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया था, कि श्री मनीराम मण्डावी पिता बिजूराम निवासी गा्रम हरवेल के खाता क्रमांक 5039077213 से रमेश कोर्राम पिता तिरसू राम कोर्राम निवासी ग्राम कोरगांव एवं हेमलाल मरकाम पिता श्री लाखरी को फर्जी हस्ताक्षर करके निकासी का प्रयास करते हुये शाखा से पकड़ा गया है।

शाखा प्रबंधक द्वारा आशंका व्यक्त किया गया कि उक्त खाता से क्रमशः दिनांक 27.04.2020 को 10000 रूपये दिनांक 24.04.2020 को 20000 रूपये दिनांक 23.04.2020 को 20000 रूपये दिनांक 21.04.2020 को 20000 रूपये कुल रकम 70000 रूपये फर्जी तरीके से उनकी शाखा से निकाला गया है।

शिकायत पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री बालाजीराव भा0पु0से0 जिला कोण्डागांव के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू, एवं श्री उप पुलिस अधीक्षक आॅप्स श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना विश्रामपुरी में जाॅच की गई जांच पर पाया गया कि मृतक शिक्षाकर्मी मनीराम मण्डावी ग्राम निवासी हरवेल की खून पसीने की कमाई जमा रकम को आरोपीगण रमेश कोर्राम चंपेश शोरी, हेमलाल मरकाम एवं रूपदेव मरकाम के द्वारा खाता क्रमांक 5039677213 से छ0ग0 राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी से छलपूर्वक फर्जी तरीके से आपराधिक षडयंत्र कर कुटरचित दस्तावेज का उपयोग कर 70000 रूपये का आहरण कर अवैध लाभ प्राप्त किया गया है। जो कि भादवि के धारा 420,467,468, 471,120 बी के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version