फर्जी कॉल से सावधान रहे- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी

6

धमतरी | जिले में अध्यनरत दसवीं एवं 12वीं के छात्रों व पालको के पास फर्जी नंबरों से आ रहा हैं फोन कॉल छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने बताया कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खरतुली में अध्यनरत कक्षा दसवीं के दो छात्रों के पालकों के पास फर्जी कॉल आया था एवं अन्य विद्यालय के बच्चो के पास कॉल आने की जानकारी प्राप्त हो रही है कॉल करने वालों ने स्वयं को माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी बताते हुए पालकों से कहा कि उनके बच्चे दो विषय में फेल हो रहे हैं ₹6000 देने पर उन्हें पास कर दिया जाएगा इस संबंध में पालकों ने वहां पदस्थ व्याख्याता डॉ भूषण लाल चंद्राकर को कॉल कर पूछा कि क्या करें सर बच्चे फेल हो रहे हैं पैसा  दे क्या इस पर संबंधित व्याख्याता ने कहा कि अभी 10वीं 12वीं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य पुरे प्रदेश में एक साथ जिला स्तर पर स्थापित मूल्यांकन केन्द्रो में संपन्न हो रहा है और किसी भी प्रकार के किसी भी छात्र के फेल, पास या प्राप्ताकों की जानकारी मूल्यांकन केन्द्रो से लिक नहीं होती यह कार्य पूर्णतः गोपनीय होता है यंहा तक मूल्यांकन कर्ता शिक्षक को भी रोल नंबर का पता नहीं रहता इस प्रकार बोर्ड का कार्य पूर्णतः गोपनीय होता है पर जो कॉल आ रहा है वह पूर्णतया फर्जी है इस प्रकार के फर्जी कॉल से सावधान रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों से अपील करता है इस प्रकार से फर्जी कॉल से बचे एवं हो सके तो इसका लिखित शिकायत पुलिस के पास करें ताकि पैसों की ठगी से बच्चों एवं पालको को बचाया जा सके इस प्रकार के आ रहे फर्जी कॉल की जानकारी जिलाधीश महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय धमतरी को टीचर्स एसोशिएसन जिला धमतरी द्वारा दी गईं है l परन्तु बच्चों के डिटेल डाटा ऐसे कॉल करने वालों के पास कंहा से आया यह चिंतनीय है  |