प्रमोद भाई शाह का निधन पार्थिव देह का किया जाएगा दान

167

प्रमोद भाई शाह 82 वर्ष के थे वे धर्म निष्ठ,समाजसेवी सरल, मृदुभाषी व्यक्ति के धनी थे आज उनका अंतिम दर्शन निवास स्थान महालक्ष्मी ग्रीन बी-4 रत्नबांधा रोड पर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है l

 

धमतरी। प्रमोद भाई शाह 82 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी इच्छा के अनुरूप पार्थिव देह को दान करने का निर्णय परिवार द्वारा लिया गया। साथ ही उनके नेत्र को किसी के आंखो की रौशनी लौटाने के लिए  दान किया जा रहा है। इसके पश्चात पार्थिव देह को लखनऊ मेडिकल कॉलेज को दान किया जायेगा। आज उनका अंतिम दर्शन निवास स्थान महालक्ष्मी ग्रीन बी-4 रत्नबांधा रोड पर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है। वे मुकेश, पीयूष, गौरेश शाह के पिता व प्रयंक, अनंत व दिव्य के दादा थे।

उल्लेखनीय है कि प्रमोद भाई शाह धर्म निष्ठ थे। उनकी दिनचर्या में प्रतिदिन मंदिर जाना, पूजा पाठ व ईश्वर की आराधना शामिल रहा। वे समाजसेवी सरल, मृदुभाषी व्यक्ति के धनी थे। उनके निधन से समाज में शोक की लहर है। उन्होने देहदान की इच्छा परिवार जनों के समक्ष जाहिर की थी जिस पर परिजनों ने उनकी इच्छा का सम्मान रखा। साथ ही उन्होने देहदान कर समाज को प्रेरणा दी है।