Home Latest प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से करेंगे सम्पत्ति...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से करेंगे सम्पत्ति कार्ड का वितरण

जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरूद में, प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

धमतरी | प्रदेश के राजस्व, पंचायतीराज विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से सम्पत्ति कार्ड जारी करने के साथ-साथ गांव के घरों के मालिकों को अधिकारों का रिकार्ड प्रदाय करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है।  इसी तारतम्य में 18 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सम्पत्ति कार्ड वितरित कर लाभार्थियों को संबोधित किया जाएगा। धमतरी जिले में इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरूद में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version