Home Latest प्रधानमंत्री के साथ हराना है कोरोना के अंधकार को – रँजना साहू

प्रधानमंत्री के साथ हराना है कोरोना के अंधकार को – रँजना साहू

प्रधानमंत्री के दिए जलाने के आह्वाहन पर विधायक ने बांटे दिए

(राजेश रायचुरा )धमतरी | विधायक रँजना डीपेंद्र साहू ने कहा की कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के नाम वीडियो मैसेज के जरिए संदेश साझा किया उस संदेश का पालन करने का निवेदन किया है.पीएम  के दिए जलाने के आह्वाहन का समर्थन करते हुए विधायक रंजना साहू लोगो को दीये बांटे ।उन्होंने कहा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है. आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो  आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं.

कोई अकेला नहीं है हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए. हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है, जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं हमारे गरीब भाई-बहन उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ”इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 5 अप्रेल को रात 9  बजे 9 मिनट  के  लिए दीपक के साथ एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version