प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार कोरोना से निपटने कर रही बेहतर कार्य -भरत नाहर

552

राजेश रायचुरा /आशिष मिन्नी

.प्रशासन ,पुलिस और डॉक्टरों की टीम कोरोना से बचाने कर रही सराहनीय काम .

श्री नाहर ने लोगो से की लॉक डाउन के पालन करने की अपील 

धमतरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व् भखारा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर ने चर्चा करते हुए बताया कि 22 तारीख से लॉक डाउन प्रारंभ हो चुका है और अभी तक चल रहा है लॉक डाउन के दौरान वे अपने गृह ग्राम

भखारा में ही है और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कर रहे है.उन्होंने आगे कहा की भखारा क्षेत्र में प्रशासन पुलिस और डॉक्टरों की टीम बेहतर कार्य कर रही है वे अपनी जवाबदारी को बखूबी निभा रहा है और लोगों को लॉक

डाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है .उन्होंने बताया की ग्रामीणों में काफी जागरूकता दिखाई दे रही है लॉक लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं .श्री नाहर ने कहा की लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा गरीब और माध्यम वर्गीय लोगो को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य की भूपेश बघेल सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम बेहतर काम कर रही है.जरुरतमंदो को राशन पहुंचाया जा रहा है.कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.बेहतर व्यवस्था के चलते जिले में लॉक डाउन के दौरान की प्रकार का गंभीर संकट उत्पन्न नहीं हो पाया है.मुख्यमंत्री के अपील पर राज्य भर के लोग इस आपदा से निपटने में सरकार और जरुरतमंदो की मदद कर रहे है.मुख्य मंत्री राहत कोष में लोग दिल खोल कर सहायता राशि दे रहे है.वंही आवश्यक वस्तुए जैसे मास्क सेनेटाइजर हैंडवाश आदि लोगो को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है.सरकार का पूरा अमला कोरोना महामारी से निपटने पूरी तरह अलर्ट है.कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व् पदाधिकारी लगातार सेवा व् सुरक्षा कार्यो का अवलोकन कर जायजा ले रहे है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की सक्रियता से कोरोना को हराने काफी उपाय किए जा रहे हैं और पूरे प्रदेश में कोरोना से लड़ने प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है ..एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घर में परिवार वालो के साथ लॉक डाउन का पालन कर रहा हूं और किस-किस गांव में क्या परेशानी है फोन के माध्यम से उस परेशानियों को सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा भी कर रहा हूं ताकि किसी भी ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और सभी को नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहा हु.उन्होंने सभी दान दाताओ और जरुरतमंदो की मदद करने वालो के साथ ही डॉक्टरों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया. श्री नाहर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की सभी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन का पालन करे .यह हम.सब की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है.कुछ दिनों के संयम से हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सकते हैं.