
धमतरी | पोटयापाट महाराज के धाम ग्राम पंचायत पोटियाडीह में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की निधि से स्वीकृत देवांगन समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने किया, अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सीताराम ध्रुव ने किया। विधायक ने लोकार्पण संपन्न होने के उपरांत देवांगन समाज की आराध्य देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना समस्त समाज जनों के साथ किए। विधायक का स्वागत ग्राम प्रमुखों एवं समाज प्रमुखों के द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन में विजय कुमार देवांगन अध्यक्ष पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज ने कहा कि विधायक के द्वारा हमारी बहूप्रतिक्षित मांग को पूरी की गई है उसके लिए समस्त समाज जनों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं, विधायक रंजना साहू ने कहा कि देवांगन समाज का मुख्य व्यवसाय कपड़ा बुनने का है|
इस क्षेत्र में पारंगत हासिल करते हुए अपने इस व्यवसाय को पूरी कर्मठता से निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहां की समाज जनों की मांग पर भवन निर्माण स्वीकृति दी गई जो बनकर तैयार है इस सामाजिक भवन का सदुपयोग करते रहे और अन्य समाजों के लिए भी उपयोगी हो इस क्षेत्र में हमें कार्य करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए सरपंच ने विधायक द्वारा ग्राम पोटियाडीस में किए गए कार्यों को जानकारी दिए एवं आभार प्रगट किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य अनिल तिवारी, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच राधेश्याम देवांगन, पूर्व सरपंच ठाकुर राम देवांगन, ईश्वर देवांगन संरक्षक पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज, सुनील कुमार देवांगन सचिव पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज, कृष्ण कुमार देवांगन प्रधानाचार्य, बसंत कुमार साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, जगत राम यादव पूर्व उपसरपंच, मोतीलाल हिरवानी पूर्व लेखपाल कृषि उपज मंडी धमतरी, ग्रामीण अध्यक्ष देवांगन समाज ठाकुर राम देवांगन, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार देवांगन, सचिव भूषण लाल देवांगन, कोषाध्यक्ष ज्ञान लाल देवांगन, सहित समस्त देवांगन समाज व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।