पोटियाडीह में मास्क दिवस कार्यक्रम, हाथ धुलाई के लिए लोगों को किया प्रेरित

413

धमतरी| कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार कोविड 19 के संक्रमण से नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जनपद पंचायत धमतरी के माध्यम से बिहान महिला स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत पोटियाडीह में मास्क दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथ धुलाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। बताया गया है कि कोरोना काल में वैष्णवी एवं अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा 14 हजार मास्क का निर्माण कर विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत में प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य अनिल तिवारी, सरपंच  खम्हन ध्रुव, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन इत्यादि मौजूद रहे।