Home Latest पेड कोरंटाइन सेंटर स्थापित,जिले के बाहर व अन्य राज्यों से आने...

पेड कोरंटाइन सेंटर स्थापित,जिले के बाहर व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए

धमतरी । वायरस कोविद-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत जिले के बाहर अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को कोरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  रजत बंसल के निर्देशानुसार कोरंटाइन करके रखे गए लोगों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने उद्देश्य से पेड कोरंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां पर वे अपनी सुविधानुसार मूल्य चुकाकर निर्धारित 14 दिनों की अवधि तक निवास कर सकेंगे। इसके तहत नगर की बाहरी सीमा में दो पेड कोरंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए पेड कोरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर वे सुविधापूर्ण ढंग से कोरंटाइन होकर शासन का सहयोग कर सकें। यदि इस संबंध में और अधिक मांग आती है तो पेड कोरंटाइन सेंटर में इजाफा करने के संबंध में विचार किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version