पूर्व विधायक हर्षद मेहता की मध्यस्थता में टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

379

धमतरी| धमतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर्षद मेहता की मध्यस्थता में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के विशेष उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभिन्न मांगो को लेकर डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की | प्रतिनिधिमंडल ने धमतरी के चारों विकासखंड के दिवंगत 58 शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए सूची मंत्री सौंपी।

एलबी संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिजनों जिनका सहायक ग्रेड 3 के लिए आवेदन जमा है उस पर नियम शिथिल कर शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की गई।  लंबित एरियर्स भुगतान, एलबी संवर्ग के शिक्षकों को पीएचडी अतिरिक्त योग्यता अर्जित करने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करने, डीएलएड प्रशिक्षण उपाधि प्राप्त करने वाले व्याख्याता संवर्ग को नियमितीकरण करने की जिला स्तरीय मांग प्रमुखता से रखी गई। प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांग पत्र में 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने, एलबी संवर्ग शिक्षकों को राजपत्र के अनुसार पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने, सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर समानुपातिक वेतनमान प्रदान करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, पंचायत संवर्ग एवं एलबी संवर्ग के लंबित अनुकंपा प्रकरण में शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र जारी करने तथा 2 वर्ष से अधिक सेवा अवधि के लिए वेटेज प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखकर विस्तृत चर्चा  की गई |  मंत्री ने समस्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये | इस अवसर पर जिला सचिव बलराम तारम, जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी सविता छाटा, कुरूद ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, भूपेंद्र छाटा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।