पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा कोटेश्वर धाम दर्शन के लिए पंहुचे

607

धमतरी | । धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा आज कोटेश्वर धाम पहुंच कर कोटेश्वर महादेव का दर्शन के साथ पुजा अर्चना एवं जलाभिषेक किए।इस दौरान पुजारी बाबा एवं राकेश चौबे ने पुरा विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कराया।इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र गोलछा,दिग्विजय ध्रुव एवं धमतरी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।कोटेश्वर धाम समिति के अध्यछ अर्जुन मरकाम,गोलू मालू,पम्मी ठाकुर,सचिन भंसाली,निखिल साहू,संजय सारथी सहित सदस्य ने उनका श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।